जोड़ाफटक रोड पर बीती रात मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई. एक मां ने अपनी तीन वर्षीय बेटी को चलते हुए ऑटो से धकेल कर छोड़ कर चली गयी. हावड़ा मोटर के समीप हुई घटना के बाद बच्ची को रोते हुए देखकर किसी ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दी. इसके बाद चाइल्ड लाइन उसे रेस्क्यू कर शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया. यहां काउंसलिंग के दौरान बच्ची ने बताया कि बीती रात वह अपनी मां के साथ ऑटो से जा रही थी. रास्ते में मां ने उसे ऑटो से धकेल दिया. बच्ची अपने घर का पता नहीं बता पा रही है. इसे देखते हुए सीडब्ल्यूसी ने उसे होप हाउस में रखने का निर्णय लिया है. साथ ही पुलिस को बच्ची के परिजनों का पता लगाने का यह निर्देश दिया है.