Tuesday, February 25, 2025

मां को याद करके भावुक हुए नीतीश कुमार के पुत्र निशांत, पिता के लिए जदयू कार्यकर्ताओं से की ये अपील…

Share

नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार अपनी दिवंगत मां को याद करके भावुक दिखे. उन्होंने आगामी चुनाव के मद्देनजर अपने पिता के लिए जदयू कार्यकर्ताओं से अपील भी की.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत ने अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से जीत दिलाने की अपील की है. मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान निशांत अपनी दिवंगत मां को याद करके बेहद भावुक दिखे. उन्होंने तेजप्रताप यादव के उस ऑफर का भी जवाब दिया जिसमें उन्हें राजद ज्वाइन कर लेने के लिए लालू यादव के बड़े बेटे ने कहा था.

मां को याद करके भावुक हुए निशांत

मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान निशांत कुमार ने कहा- ‘ आज मेरी मां की जन्मतिथि है. वो हमारे बीच नहीं है. इसका हमें दुख है. वो जहां रहें, वहीं से हमें आशीर्वाद देती रहें.’ वहीं निशांत ने अपने पिता नीतीश कुमार और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बयान दिए. निशांत ने जदयू कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो जनता के बीच जाएं.

बिहार के लोगों से निशांत की अपील

निशांत ने कहा कि राज्य के सभी युवाओं और हर तबके से अपील है कि वोट करें. पिताजी ने विकास किया है. पिछले बार आपलोगों ने 43 सीट दे दिया.उसके बाद भी पिताजी ने विकास जारी रखा. इसबार सीट बढ़ाना मांगता है. ताकि आगे भी पिताजी विकास जारी रखे.

जदयू कार्यकर्ताओं से क्या की अपील

निशांत ने जदयू कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पिताजी की नीतियां और उन्होंने जो विकास 19 साल में किया है उसके बारे में जनता को जाकर बताएं. जनता को मालूम होना चाहिए कि काम क्या हुआ है. इसमें कमी नहीं होनी चाहिए. ताकि जनता समझे कि ये लायक हैं. उनके नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बने.

क्या राजनीति के मैदान में उतरेंगे निशांत

वहीं जब निशांत से मीडिया ने सवाल किया कि क्या वो राजनीति में एंट्री लेंगे तो निशांत मुस्कुराकर इस सवाल का जवाब टाल गए. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से निशांत कुमार को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पटना में निशांत कुमार को लेकर पोस्टर भी जदयू नेताअेां ने लगा दिए थे जिससे चर्चा का बाजार और गरमा गया था.

Read more

Local News