Sunday, March 30, 2025

महुआ चुनने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, पांच लोग घायल

Share

महुआ चुनने के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट, पांच लोग घायल

सुईया थाना क्षेत्र के दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत के भलुआ की घटना कटोरिया. सुईया थाना क्षेत्र के दक्षिणी कसवा वसीला पंचायत के भलुआ गांव में गुरूवार की सुबह महुआ चुनने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों पक्षों से कुल पांच लोग घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष से किशन यादव का पुत्र टेंटू यादव (32वर्ष) व तेजश्वर यादव का पुत्र धनेश्वर यादव (35वर्ष) एवं दूसरे पक्ष से कारू यादव (45वर्ष), उसकी पत्नी पागो देवी (40वर्ष) व पुत्र अरविंद कुमार (24वर्ष) शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार व डा अमित महाजन ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में दोनों पक्षोें द्वारा थाना में अलग-अलग लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष से जख्मी टेंटू यादव ने बताया कि गुरूवार की सुबह वह अपने हिस्से की जमीन में लगे महुआ पेड की तरफ घूम रहा था. तभी गांव के ही कारू यादव, अरविंद यादव, पागो देवी आदि ने अचानक उसके उपर लाठी-डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस क्रम में धनेश्वर यादव के साथ भी मारपीट की. बचाने पहुंची सीता देवी को भी चोट लगी. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी कारू यादव ने बताया कि पुराने जमीनी विवाद व महुआ चुनने को लेकर हुए विवाद में ही विपक्षी किशन यादव, धनेश्वर यादव,टेंटू यादव, गणेश यादव, पलटू यादव आदि ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. सुईया थाना की पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है.

Table of contents

Read more

Local News