समस्तीपुर: नगर थाना परिसर के सटे थानेश्वर मंदिर महादेव मंदिर के समीप शुक्रवार को उचक्कों ने एक महिला को झांसा देकर सोने का एक चकती उड़ा लिया. इस बाबत पीड़िता बेगूसराय जिला के तेघड़ा निवासी संगीता कुमारी ने नगर थाना में शिकायत की. बताया कि वह तेघड़ा से कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाधी गांव जा रही थी. रास्ते में थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर के समीप एक व्यक्ति ने झांसा देकर सोने का चकती उड़ा लिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Share
Read more