सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत यशपुर रेलवे फाटक के पास नग्न अवस्था में मिले सिर कटी महिला के शव की पहचान कर ली गई है. जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस ने मामले की जानकारी दी है.
हत्याकांड के संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने बताया कि मृत महिला की पहचान 65 वर्षीय भवानी कैबर्तो के रूप में हुई है, जो सरायकेला के नारायणपुर की रहने वाली थी. एसडीपीओ ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम महिला के पोते लक्ष्मण कैबर्तो और चंदन कैबर्तो ने दिया था. दोनों आरोपी ने सुनियोजित तरीके से तेज धारदार हथियार से वृद्ध महिला की हत्या की थी.
अनुसंधान में आरोपियों ने हत्या की बात कबूलते हुए पुलिस को बताया कि डायन बिसाही के शक में उन लोगों ने दादी की जान ले ली है. पुलिस ने उनके पास से तेज धार वाली चापड़, मोटरसाइकिल समेत महिला का कटा हुआ सिर बरामद किया है.
पकड़ाने से बचने के लिए शव को फेंका रेलवे ट्रैक पर
महिला के पोते लक्ष्मण कैबर्तो और चंदन कैबर्तो ने हत्या के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका. किसी को शक न हो, इसलिए आरोपियों ने लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंका था. जिससे शव के टुकड़े-टुकड़े हो जाए और दोनों पकड़ाने से बच जाए. आरोपियों ने निर्मम तरीके से अपनी दादी की हत्या को अंजाम दिया था.
पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित छापेमारी दल में एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, सब इंस्पेक्टर अरुण महतो, बुधन सिंह बोदरा समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.