Thursday, May 15, 2025

महिला की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या

Share

बिहार थाना क्षेत्र के निचली किला गढ़पर मोहल्ला में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई

बिहारशरीफ. बिहार थाना क्षेत्र के निचली किला गढ़पर मोहल्ला में नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतका कतरीसराय थाना क्षेत्र के बजराचक गांव निवासी प्रवीण कुमार की 29 वर्षीया पत्नी प्रेमलता सिन्हा थी. उसकी शादी महज 15 दिन पहले ही हुई थी. प्रेमलता पटना में सरकारी नौकरी करती थी. मृतका के पिता उमेश प्रसाद, जो वारसलीगंज प्रखंड के पैंगरी गांव निवासी हैं, ने बताया कि उनकी पुत्री और दामाद प्रवीण के बीच करीब पांच वर्षों से प्रेम संबंध था. इस वर्ष प्रेमलता की सरकारी नौकरी पटना में लगी, जिसके बाद दोनों परिवारों की सहमति से शादी की गई. शादी के समय हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया गया, इसके बावजूद शादी के दूसरे दिन से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा. परिजनों का आरोप है कि बुधवार को प्रेमलता ने फोन कर बताया कि उसके पति ने बेवजह मारपीट की है. उसी शाम ड्यूटी से लौटने के बाद वह अपने कमरे में सो गई, जहां पति और ससुराल वालों ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी लगाने की झूठी कहानी गढ़ी गई. कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम कुमार तिवारी और बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि तबीयत बिगड़ने की बात कहकर पति उसे पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वह शव को सीधे गांव लेकर चला गया. मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. मृतका के पिता के बयान पर पति समेत सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Table of contents

Read more

Local News