महाशिवरात्रि से ठीक पहले बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर को नयी दिल्ली के लिए एक और विमान सेवा की सौगात मिली है. नयी दिल्ली के लिए दूसरी विमान सेवा शुरू होने के बाद देवघर से दिल्ली के विमान के किराये में कमी आने की उम्मीद है.
महाशिवरात्रि से पहले देवघर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है. देवघर से नयी दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाईट शुरू होने वाली है. इसके बाद देवघर से दिल्ली का किराया कम हो जायेगा. 30 मार्च से दिल्ली से देवघर की दूसरी फ्लाइट का परिचालन शुरू होगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडु के निर्देश पर केंद्रीय नागर विमानन विभाग ने इंडिगो को दिल्ली से देवघर की दूसरी फ्लाईट शुरू करने की अनुमति दे दी है. 30 मार्च को इंडिगो की 183 सीटर विमान दिल्ली से शाम 5:30 बजे उड़ान भरेगा और शाम 7 बजे देवघर पहुंचेगा.
देवघर से शाम 7:40 बजे उड़ान भरेगा विमान, 9:30 में दिल्ली पहुंचेगा
यही विमान देवघर से शाम 7:40 बजे उड़ान भरकर रात के 9:30 बजे दिल्ली पहुंचेगा. विमान सेवा डेली होगी. एक दिन में दिल्ली से देवघर की 2 हवाई सेवा शुरू हो जाने पर देवघर से दिल्ली और दिल्ली से देवघर के यात्री किराये में कमी आने की संभावना है. अभी दोपहर में दिल्ली से देवघर की प्रतिदिन हवाई सेवा उपलब्ध है. देवघर-दिल्ली विमान में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देवघर से दिल्ली के लिए शाम में दूसरी हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव सांसद ने केंद्रीय मंत्री को दिया था.
देशभर के श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ और पारसनाथ का कर सकेंगे दर्शन
गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संताल परगना और देवघर में रेल मार्ग, फोरलेन से लेकर लेकर हवाई मार्ग तक की कनेक्टिविटी के विस्तार पर विशेष ध्यान है. प्रधानमंत्री की गारंटी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नायडू ने दिल्ली से देवघर की दूसरी फ्लाइट के परिचालन की स्वीकृति प्रदान की है. दिल्ली से देवघर की शाम में दूसरी फ्लाइट शुरू हो जाने से देश भर के श्रद्धालु दोपहर में देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम का दर्शन करके शाम में वापस दिल्ली लौट सकेंगे.
एक दिन में बाबा बैद्यनाथ और बासुकिनाथ के दर्शन कर लौट सकेंगे दिल्ली
श्रद्धालु शृंगार दर्शन भी कर सकते हैं. साथ ही दोपहर की फ्लाइट से दिल्ली से देवघर आकर जैन धर्म के श्रद्धालु भी सड़क मार्ग से पारसनाथ शिखरजी के भी दर्शन कर वापस देवघर एयरपोर्ट से शाम की फ्लाइट से दिल्ली लौट सकेंगे. एक दिन में दिल्ली से देवघर की दो हवाई सेवा चालू होने से यात्री किराये में भी कमी आयेगी. किराया काफी सस्ता हो जाने की उम्मीद है. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुलभ हवाई सेवा की घोषणा बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को एक तोहफा है.