Monday, February 24, 2025

महाशिवरात्रि के लिए देवघर को रंग-बिरंगी लाइटों और आकृतियों से सजाया गया है. लोग रात में घूम-घूम कर इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

Share

Mahashivratri 2025

देवघर: महाशिवरात्रि आने में अब सिर्फ दो दिन ही बचे हैं. ऐसे में बाबा नगरी देवघर पूरी तरह से सज-धज कर तैयार है. तरह-तरह की लाइटों और आकृतियों से सजावट इस तरह की गई है कि इन दिनों देवघर में रात का अंधेरा ही नहीं छा रहा है. शाम होते ही देवघर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कई आकृतियों की तस्वीरें दिखने लगती हैं, जो रात में देवघर शहर की खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं.

दरअसल, 26 फरवरी को देवघर में महाशिवरात्रि को भव्य तरीके से मनाने की परंपरा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हर साल देवघर शहर को सजाया जाता है. लेकिन इस साल यह सजावट जिला प्रशासन और राज्य सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से की जा रही है. पहली बार देवघर में निकाली जाने वाली भव्य शिव बारात का आयोजन शिव बारात समिति की ओर से नहीं बल्कि जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा. इसलिए इस साल जिला प्रशासन अपनी ओर से बेहतरीन व्यवस्था करने में जुटा हुआ है.

सोमवार की शाम से ही देवघर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रोशनी की जगमगाहट दिखाई दे रही है. इसमें सजाई गई कई आकृतियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं. शाम होते ही लोग देवघर की खूबसूरती को देखने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं. इस बार सजावट को देखने के लिए लोग उत्साहित हो रहे हैं.

Mahashivratri 2025

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों के बाद देवघर में ऐसी तैयारी देखने को मिल रही है. देवघर के बजरंगी चौक, टावर चौक, आजाद चौक, बाजला चौक समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर रोशनी से सजाए गए तोरण द्वार बनाए गए हैं. इसमें कई खूबसूरत आकृतियां बनाई गई हैं जो लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, बजरंगबली समेत विभिन्न आकृतियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं. देवघर शहर की सजावट को देखने के लिए लोग देर शाम तक सड़क पर घूम रहे हैं.

Mahashivratri 2025

Read more

Local News