तेलंगाना में हुए सड़क हादसे में महाराष्ट्र के आईपीएस सुधाकर पठारे की मौत हो गई.
महाराष्ट्र पुलिस बल में कार्यरत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (IPS) डीसीपी सुधाकर पठारे और उनके सौतेले भाई भागवत खोडके की तेलंगाना में एक दुर्घटना में मौत हो गई है.
बता दें कि सुधाकर पठारे महाराष्ट्र पुलिस बल में कई पदों पर रह चुके हैं और वर्तमान में डीसीपी के पद पर कार्यरत थे. श्रीशैलम दर्शन के लिए जाते समय श्रीशैलम घाट पर नागरकुरनूल के पास एक दुर्घटना में सुधाकर पठारे और उनके सौतेले भाई की मौत हो गई.
दोनों व्यक्ति इनोवा कार में श्रीशैलम जा रहे थे, तभी करीब 12 बजे घाट सेक्शन में उनकी कार को एक सरकारी बस ने टक्कर मार दी. बताया जाता है कि हादसे के समय दोनों में से किसी ने भी सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी.
नागरकुरनूल के एसपी वैभव गायकवाड़ ने बताया कि आईपीएस सुधाकर पठारे के सिर में चोट लगी, जबकि भागवत खोडके के पैर और अंदरूनी चोटें आईं. दोनों को निजी अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.