सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक तौलिया बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. यह फैक्ट्री शहर के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी में स्थित है. आग में सेंट्रल हैंडलूम तौलिया कारखाना जलकर खाक हो गया है. इसमें तीन श्रमिकों की मौत हो गई है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महताब बागवान, आशा बागवान, सलमान बागवान के शव मिल गए हैं.
पूर्व नगरसेवक बाबा मिस्त्री ने बताया कि सोलापुर के व्यवसायी और तौलिया कारखाना मालिक उस्मान मंसूरी और उनका परिवार आग में फंसा हुआ है. हाजी उस्मान मंसूरी अपने परिवार के साथ कारखाने के अंदर फंसे हुए हैं. मंसूरी और उनका बेटा अनस, पत्नी शिफा और डेढ़ साल का बेटा यूसुफ मंसूरी कारखाने में फंसे हुए हैं. प्रशासन आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. अब तक तीन जले हुए शव बरामद किए गए हैं. तौलिया बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक उस्मान मंसूरी, उनके बेटे, बहू और पोते आग में फंसे हुए हैं.
प्रशासन पर गंभीर आरोप
फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य मजदूर और दोस्त प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि अगर आधुनिक फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो मजदूरों की जान बच सकती थी. पूर्व नगरसेवक बाबा मिस्त्री ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूर्व विधायक और मजदूर नेता एडम नरसय्या नारायण भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन करने की कोशिश की. प्रहार जनशक्ति पार्टी के अजीत कुलकर्णी ने कड़े विरोध की चेतावनी दी है. सामाजिक कार्यकर्ता खालिद मनियार ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े पांच बजे फैक्ट्री के अंदर से लोगों का फोन आया. हम बाथरूम में फंस गए हैं, हमें बचाओ.