Sunday, January 26, 2025

महाकुंभ में 7000 बस, 32 व‍िमान और 344 ट्रेनों से पहुंचे श्रद्धालु, कुछ ऐसी रहीं प्रयागराज में खास व्‍यवस्‍थाएं…

Share

महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर रेलवे, रोडवेज और विमान सेवाओं ने यात्रियों का भरपूर साथ निभाया। चारों दिशाओं से ट्रेनें, बसें और विमान आए। प्रयागराज एयरपोर्ट पर 32 उड़ानों का आवागमन हुआ। जबकि तीन जोनल रेलवे ने मिलकर 344 दैनिक व मेला विशेष ट्रेनों का संचालन किया।

इसमें सर्वाधिक 199 ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलाई गईं। वहीं, शहर के छह अस्थायी बस अड्डे से सात हजार बसों का संचालन किया गया। तीन जोनल रेलवे व उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे व उत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन के साथ भीड़ प्रबंधन के लिए कंट्रोल टावर को सक्रिय किया।

छह बजे तक ही 140 बसें चला दी गईं ……….

प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी व सूबेदारगंज से शाम छह बजे तक ही 140 बसें चला दी गईं थीं, इसमें 34 मेला विशेष ट्रेनें शामि‍ल रहीं। इसके अलावा 100 से अधिक ट्रेनें शेड्यूल की गईं हैं जिनसे यात्रियों को गंतव्य की ओर भेजे जाने का क्रम जारी रहेगा।

Read more

Local News