प्रयागराज : संगम की रेती पर 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ मेले का आज नौवां दिन है. आज उद्योगपति गौतम अडानी ने भी यहां अपने परिवार के साथ आस्था की डुबकी लगाई. अडानी ग्रुप के संस्थापक गौतम अडानी प्रयागराज में किले के पास बने वीआइपी घाट से जेटी मोटर बोट के जरिए संगम में त्रिवेणी स्नान के लिए गए. उनके साथ उनकी पत्नी और परिवार के दूसरे सदस्य मौजूद थे. उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. एडीजी जोन प्रयागराज समेत महाकुंभ की सुरक्षा से जुड़े तमाम अधिकारी गौतम अडानी की सुरक्षा में वीआईपी घाट से संगम तक लगातार मौजूद रहे.
स्नान के बाद गौतम अडानी ने परिवार के गंगा मैया की पूजा अर्चना और आरती की. इसके बाद वहीं जेटी पर परिवार के साथ उन्होंने खूब सारी फोटो खिंचवाई. इसके साथ ही गौतम अडानी ने लेटे हनुमान जी के दर्शन भी किए. वहां पुरोहित ने उनको और उनके परिवार को पूजा कराई. इसके बाद गौतम अडानी ने इस्कॉन कैंप जाकर वहां लोगों को अपने हाथों से भोजन वितरित किया.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्था को सराहा. कहा, यहां आकर जो अनुभव हुआ है उसे वर्णन नहीं किया जा सकता. महाकुंभ में की गई व्यवस्था की दिव्यता, भव्यता के लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को सच्चे दिल से धन्यवाद दिया. बेटे की शादी के सवाल पर कहा, जीत की शादी 7 फरवरी को है. उसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होगी. शादी बिल्कुल ही सादे समारोह में पूरे विधि-विधान से होगी.
गौतम अडानी ने मीडिया से बात की. कहा कि ये इतना बड़ा और भव्य आयोजन है कि वर्णन नहीं किया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का सराहना की है. कहाकि प्रयागराज की पावन धरती से वे सिर्फ मां गंगा का आशीर्वाद लेकर जा रहे हैं. उनके लिए मां गंगा का आशीर्वाद लेने से ज्यादा कुछ नहीं है. कहा कि यूपी में रोजगार और विकास की अपार संभावनाएं हैं. देश में यूपी 22 से 25 करोड़ की आबादी वाला प्रदेश है और योगी सरकार विकास की दिशा में यूपी सरकार तेजी से काम कर रही है और उसमें अडानी ग्रुप ज्यादा से ज्यादा इन्वेस्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है.
बता दें कि अडानी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर रोजाना 1 लाख लोगों को महाकुंभ में महाप्रसाद का वितरण करा रहा है. गौतम अडानी ने अपने दौरे के दौरान डीएसए ग्राउंड के पास बनी महारसोई में सेवा भी की. महाप्रसाद के लिए रोजाना लोकल दुकानदारों से ही सब्जियां खरीदी जा रहीं हैं. रसोई में रोजाना 150 कुंतल सब्जी की खपत होती है. अडानी-इस्कॉन की यह महारसोई पूरी तरह से ग्रीन फूड एंड क्लीन फूड की थीम पर काम कर रही है.
खाना बनाते और परोसते वक्त प्लास्टिक या पॉलिथीन का इस्तेमाल वर्जित है. सभी कार्य ऑर्गेनिक तरीके से ही किया जाता है. मिसाल के तौर पर खाना परोसने के लिए पत्ते से बनी थाली का इस्तेमाल किया जाता है. खाना जिन पत्तलों में परोसा जाता है उनकी खरीदारी पूरी तरह से लोकल दुकानदारों से की जाती है.
वहीं अडानी ग्रुप की ओर से मेले में आने वाले लोगों के लिए बैटरी चालित वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं. ग्रीन गॉल्फ कार्ट सेवा कुंभ मेला स्थल के सेक्टर 19 में स्थिति इस्कॉन द्वारा स्थापित केंद्र के पास शुरू की गई है. यहां पर लगी गॉल्फ कार्ट लगातार सेवाएं दे रही है.
सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक कार्ट लोगों को तय सीमा तक ले जाने का काम करती हैं. बुजुर्ग और बच्चे इस निशुल्क सेवा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. यह सेवा 9 जनवरी 2025 से शुरू हुई है. 14 फरवरी तक यह जारी रहेगी.