राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर एक बार फिर से मर्डर की खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गांधी मैदान की तरफ जा रहे एक युवक को बदमाशों ने सिर में गोली मार दी. इस गोलीबारी की घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
राजधानी पटना के मरीन ड्राइव पर एक बार फिर से गोलीबारी की खबर सामने आ रही है. यहां बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुल्तानगंज स्थित मस्जिद जाने के दौरान मरीन ड्राइव के जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर जाने के क्रम में अज्ञात बदमाशों ने युवक के सिर में गोली मार दी. सिर में गोली लगते ही युवक घायल होकर बीच सड़क गिर गया.
जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर जा रहा था मृतक
जानकारी के अनुसाकर मृतक शाहनवाज शुक्रवार को पटना सिटी के सुल्तानगंज मस्जिद स्थित जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर अपने स्कूटी से जा रहा था. इसी दौरान उसका पीछा कर रहे अपराधियों ने पीछे से उसके सिर में गोली मार दीय घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश बड़े ही आराम से फरार हो गए.
नया क्राइम स्पॉट बनता जा रहा है मरीन ड्राइव
युवक को गोली लगते ही घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घायल को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के क्रम में घायल युवक को मृत घोषित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम शाहनवाज है. फिलहाल पुलिस पीएमसीएच में मृतक का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी है. बता दें कि इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. 10 दिनों के भीतर ऐसी यह दूसरी घटना है. पिछले हफ्ते ही एक युवक ने मरीन ड्राइव पर एक युवती को गोली मारने के बाद खुदकुशी कर ली थी.
