Thursday, May 29, 2025

मन्नत पूरी करने बकरे लेकर जा रहे थे नेपाल, सीतामढ़ी में सड़क हादसे में गई दो की जान

Share

सीतामढ़ी के बराही मोड़ पर मन्नत उतारने नेपाल जा रही पिकअप वैन पलट गई. हादसे में जीरन देवी और गौरीशंकर राय की मौत हुई. जबकि कई लोग घायल हुए. बलि के लिए ले जाया जा रहा बकरा सुरक्षित बच निकला.

पारिवारिक मन्नत उतारने नेपाल जा रही एक पिकअप वैन सीतामढ़ी में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. परिहार थाना क्षेत्र के बराही मोड़ पर सामने से आ रही तेज़ बाइक को बचाते‑बचाते चालक ने संतुलन खो दिया और पिकअप सड़क किनारे पलट गई. वाहन में सवार दर्जन‑भर परिजन चीख‑पुकार के बीच लोहे के ढांचे में फंस गए.

इस हादसे में जीरन देवी (55) और उनके भतीजे गौरीशंकर राय (32) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक आठ वर्षीय बच्ची सहित कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. विडंबना यह रही कि जिन्होंने बकरे की बलि देकर मन्नत पूरी करने की योजना बनाई थी, उसी पिकअप में बंधा बकरा छलांग लगाकर सुरक्षित भाग निकला.

नेपाल के पड़ौल स्थान जा रही थी टोली

मूलतः परिहार प्रखंड के नोनाही गांव का यह परिवार तीन साल पहले मां पड़ौल देवी से मन्नत मांगकर लौटा था. कोविड महामारी व अन्य पारिवारिक बाधाओं के चलते वे वादा समय पर पूरा नहीं कर सके. रविवार तड़के साढ़े चार बजे उन्होंने पिकअप में बकरा, नारियल, प्रसाद और करीब 15 सदस्यों के साथ यात्रा शुरू की. बराही मोड़ पार करते वक्त सामने से ओवरटेक कर रही बाइक अचानक मुड़ गई. टक्कर टालने की कोशिश में वाहन किनारे की ढलान पर लोट गया.

राहगीरों ने खिड़की तोड़कर निकाले घायल

धड़ाम की आवाज़ सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूर दौड़े. उन्होंने पत्थर से खिड़की का शीशा तोड़ा और भीतर फंसे लोगों को बाहर खींचा. सूचना पर पहुंची परिहार थाना पुलिस व 112 एम्बुलेंस ने सभी को सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा. डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि सिर में गंभीर चोट लगी आठ साल की गुड़िया कुमारी को बेहतर इलाज के लिए मुज़फ़्फ़रपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

पिकअप जब्त, चालक हिरासत में

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को कब्ज़े में ले लिया है. चालक संतोष राय, जो उसी परिवार से संबंध रखते हैं, को प्रारंभिक पूछताछ के बाद हिरासत में रखा गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया, “आईपीसी 279 व 304‑A के तहत केस दर्ज कर मेडिकल रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई होगी.”

ग्रामीणों में शोक, मन्नत अधूरी

गांव के मुखिया रामनाथ सिंह ने कहा, “जीरन देवी वर्षों से शीतला पूजा का आयोजन कराती थीं. उनका ऐसे जाना पूरे टोले का नुकसान है.” परिवार ने मृतकों का अंतिम संस्कार सोमवार को पवित्तर गंडक तट पर करने का निर्णय लिया है. पूजा‑पाठ और बलि की प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी गई है.

सड़क सुरक्षा पर फिर सवाल

बराही मोड़ का तीखा घुमाव पहले भी हादसों का कारण बन चुका है, पर उचित संकेतक व स्पीड ब्रेकर न होने से खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी से जल्द ब्लिंकिंग लाइट और रंबल स्ट्रिप लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी और मन्नत‑यात्रा को मातम में न बदलना पड़े.

Read more

Local News