वेटरन एक्टर मनोज कुमार निधन पर राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.
भारतीय सिनेमा के वेटरन एक्टर और दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में निधन हो गया. उनके निधन पर राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत की हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने एक्स पर मनोज कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया. वहीं कई बॉलीवुड कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन को हिंदी सिनेमा की अपूरणीय क्षति बताया.
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘महान अभिनेता और फिल्ममेकर श्री मनोज कुमार जी के निधन से बहुत दुःख हुआ. वे भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें खास तौर पर उनकी देशभक्ति के जोश के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था. मनोज जी के कामों ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को जगाया और वे पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और फैंस के साथ हैं. ओम शांति’.
मनोज मुंतशिर ने लिखा, ‘जीवन भर इस बात का अभिमान रहा और रहेगा, कि मेरा नाम आपसे मिलता है. देशभक्ति का पहला पाठ आपकी फिल्मों ने पढ़ाया.
भारत से प्यार करना मुझे भारत कुमार ने सिखाया. आप न होते, तो वो चिंगारी न होती जो मेरी साधारण सी कलम से ‘तेरी मिट्टी’ लिखवा ले. अलविदा मेरे हीरो! शांति’.
अक्षय कुमार ने दुख जताते हुए लिखा, ‘मैं उनसे सीखता हुआ बड़ा हुआ कि हमारे देश के लिए प्यार और गर्व से बढ़कर कोई भावना नहीं है और अगर हम अभिनेता इस भावना को दिखाने में आगे नहीं आएंगे, तो कौन करेगा? इतने अच्छे इंसान और हमारे बिरादरी की सबसे बड़ी संपत्तियों में से एक. RIP मनोज सर, ओम शांति’.
कल होगा अंतिम संस्कार
दिग्गज अभिनेता के निधन पर उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया, ‘उन्हें लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं. यह भगवान की कृपा है कि उन्होंने शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनका अंतिम संस्कार कल होगा’.