Friday, April 25, 2025

मधेपुरा में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी, बाइक पार्ट्स दुकान में 10 लाख से अधिक की संपती जलकर राख

Share

मधेपुरा के मुरलीगंज में गुरुवार रात एक बाइक पार्ट्स दुकान भीषण आग की चपेट में आ गई. बिजली के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने कुछ ही मिनटों में सबकुछ राख कर दिया. घटना में करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज में गुरुवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने एक मेहनतकश परिवार की पूरी रोज़ी-रोटी छीन ली. रात करीब आठ बजे शहर के पावर हाउस के समीप स्थित एक बाइक पार्ट्स की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिजली विभाग के बड़े ट्रांसफॉर्मर से काफी देर से चिंगारी निकल रही थी. अचानक एक तेज चिंगारी उड़ती हुई दुकान तक पहुंची और कुछ ही सेकंड में आग ने विकराल रूप ले लिया.

‘एक पल में सब कुछ चला गया’ — व्यवसायी की पीड़ा

इस दुकान को प्रिंस कुमार नामक युवक चला रहे थे, जो सोनबरसा के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि वे पिछले आठ वर्षों से मुरलीगंज में यह काम कर रहे थे. “मेरे पास और कोई काम नहीं है, यही एक सहारा था. सब कुछ चला गया,” उन्होंने टूटे स्वर में कहा। आग में लाखों की बाइक पार्ट्स, उपकरण और कागजात जल गए. अनुमानित नुकसान 10 लाख रुपये से ज्यादा का बताया जा रहा है.

दमकल पहुंचा लेकिन देर हो चुकी थी

घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में बचाने लायक कुछ भी नहीं बचा था.

स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग पर सवाल

राजद नगर थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने स्वीकार किया कि ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकलने की जानकारी पहले भी मिली थी. मुरलीगंज में शॉर्ट सर्किट से पहले भी दुकानों में आग लग चुकी है, लेकिन बिजली विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

Bihar

Read more

Local News