मथुरा में एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने शव को डीएम ऑफिस के सामने रखकर प्रदर्शन किया और नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया और आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
सुरीर क्षेत्र में रविवार को एक युवक की मृत्यु के मामले में परिजनों ने सोमवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए। मांट एवं वृंदावन तिराहे पर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर ग्रामीणों को खदेड़ कर जाम खुलवाया।
महिलाओं समेत आठ लोग हिरासत में लेते हुए कुछ वाहनों को कब्जे में लिया गया। इसके बाद स्वजन ने जिला मुख्यालय पर डीएम कार्यालय के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग कर रहे थे। एसपी ग्रामीण के समझाने पर स्वजन चले गए। इधर, डॉक्टरों के पैनल से हुए पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं होने पर विसरा सुरक्षित रखा गया है।
सड़क पर अचेत हालत में मिला था युवक
सुरीर कोतवाली क्षेत्र के गांव सामोली निवासी पुरुषोत्तम रविवार सुबह नौ बजे टैंटीगांव में खैर तिराहे पर अचेत अवस्था में मिले थे। कुछ लोगों ने उन्हें ई-रिक्शा से घर भिजवा दिया, जहां कुछ देर बाद युवक की मृत्यु हो गई। परिजनों ने गांव के ही मनीष इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मोबाइल शोरूम संचालक कोकी, उनके पुत्र मनीष व गौरव के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया था।