संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा वर्षा कुमारी 94.6% अंक लाकर जिला टॉपर बनी है.
तोरपा.
मैट्रिक की परीक्षा में मजदूर की बेटी जिला टॉपर बनी है. संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा वर्षा कुमारी 94.6% अंक लाकर जिला टॉपर बनी है. उसे हिंदी में 97, संस्कृत में 95, गणित में 93, साइंंस में 96, सोशल साइंस में 92 तथा अंग्रेजी में 90 अंक मिले. उसे कुल 473 अंक मिले हैं. वर्षा के पिता हरि स्वांसी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उसकी माता सुषमा देवी भी मनरेगा मजदूर हैं. वर्तमान में वह बागवानी सखी है. वह बताती है कि कभी काम मिलता है, कभी नहीं मिलता है. घर किसी तरह चलता है. चिंता है कि आगे बेटी की पढ़ाई कैसे होगी.
इंजीनियर बनना चाहती है वर्षा :
जिले की टॉपर वर्षा कुमारी इंजीनियर बनना चाहती है. आगे की गणित विषय के साथ इंटर की पढ़ाई कर करना चाहती है. वह कहती है कि घर कि माली हालत ठीक नहीं है, आगे की पढ़ाई के लिए मदद की आवश्यकता है. वर्षा पैदल ही दो किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाती थी.
पायलट बनना चाहती है जिले की थर्ड टॉपर जेनेट :
तोरपा प्रखंड के तुरीगड़ा मरचा की रहनेवाली जेनेट तोपनो ने 465 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वह हाई स्कूल मरचा से मैट्रिक 10वीं की परीक्षा दी थी. जेनेट के पिता जीवन तोपनो किसान हैं, जबकि मां काम करने बाहर गयी है. जेनेट बताती है कि आगे वह साइंस विषय से पढ़ाई करेगी. उसका सपना पायलट बनने की है.
