गढ़वा में एक महिला का संदेहास्पद हालत में शव मिला. बताया जा रहा है कि मंईयां सम्मान की राशि की वजह से हत्या हुई है.
रांची: गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में मंईयां सम्मान राशि के लिए परिवारवालों के द्वारा ही लाभुक महिला की हत्या कर दी गई. जिसके बाद घटना को सत्ताधारी दल कांग्रेस के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी ने चिंताजनक और दुखद बताया है. बीजेपी ने घटना को बेहद दुखद करार देते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने जिस तरह से वोट की राजनीति के लिए आनन-फानन में त्रुटिपूर्ण मंईयां सम्मान योजना लागू की, उसका परिणाम है कि इस तरह की घटनाएं भी सामने आने लगी है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि विधवा, वृद्धा और दिव्यांग पेंशन की स्थिति और वोट के लिए मंईयां सम्मान योजना की राशि के बीच अंतर सहित कई ऐसी गड़बड़ियां हैं. जिसका परिणाम है कि गढ़वा के रंका में ऐसी घटना सामने आई है. उन्होंने घटना की जांच कराने की मांग की है.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और गठबंधन सरकार के समन्वय समिति के सदस्य केशव महतो कमलेश ने कहा कि इस तरह के संवेदनशील मामलों को लेकर भाजपा योजना पर बयानबाजी न करें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने ऐसी ही योजना शुरू करने का वादा नहीं किया है.
क्या है पूरा मामला
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में शव मिला. शव को लेकर महिला के मायके वालों ने पति और अन्य लोगों पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की मिली 7500 रुपए की राशि नहीं देने पर हत्या कर देने का आरोप लगाया था. हालांकि मामले को लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है. वहीं मृत महिला के पति की गिरफ्तारी भी हुई है.