Wednesday, March 19, 2025

मंईयां सम्मान योजना : धनबाद में 77 हजार महिलाओं की राशि जांच के दायरे में

Share

आधार लिंक नहीं होने से 53 हजार महिलाओं की राशि भी रुकी 3.86 लाख स्वीकृत में से 2.54 लाख के खाता में राशि हुई ट्रांसफर, सभी अंचलों में लाभुकों की उमड़ रही भीड़

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिला में लगभग 77 हजार महिलाओं का मामला जांच के दायरे में आ गया है. इन महिलाओं के खाता में जनवरी से सम्मान राशि नहीं जा रही है. साथ ही लगभग 53 हजार महिलाएं जिनका आवेदन स्वीकृत हो चुका है. लेकिन, बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है की राशि भी रोक दी गयी है. इस तरह 1.32 लाख महिलाओं को जनवरी से मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिल पा रही है. जबकि 2.54 लाख महिलाओं के खाता में राशि ट्रांसफर हो चुकी है. राशि नहीं मिलने से परेशान महिलाएं रोज प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में पहुंच रही हैं. लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं.

3.86 लाख महिलाओं का आवेदन हो चुका है स्वीकृत :

धनबाद जिला में मंईयां सम्मान योजना के तहत 15 मार्च तक 3.86 लाख महिलाओं का आवेदन स्वीकृत हो चुका है. इन महिलाओं के खाता में दिसंबर 2024 तक मंईयां सम्मान की राशि गयी थी. इसके बाद सरकार ने लाभुकों का सत्यापन शुरू कराया. साथ ही निर्देश आया कि जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है में राशि ट्रांसफर नहीं होगी. सूत्रों के अनुसार सत्यापन के दौरान कई लाभुकों का नाम-पता सही नहीं पाया गया. साथ ही 53 हजार से अधिक लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं मिला. जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है. उनके खाता में राशि ट्रांसफर पर रोक लगा दी गयी है. हालांकि, इसमें संशोधन की तैयारी चल रही है. साथ ही 77 हजार महिलाओं का मामला अब भी जांच एवं सत्यापन में फंसा बताया जा रहा है. इस मामले पर आधिकारिक रूप से कोई भी कुछ नहीं बता रहे.

गोविंदपुर में 13 हजार लाभुकों का मामला फंसा :

गोविंदपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लगभग 58 हजार लाभुकों में से लगभग 13 हजार लाभुकों का मामला जांच के दायरा में फंसा हुआ है. इन लाभुकों के खाते में पिछले पांच किस्तों की राशि सरकार द्वारा भेजी गई थी. परंतु, इस बार इनके खाते में साढे सात हजार रुपए नहीं आने से लाभुकों में निराशा छाई हुई है. ऐसे लाभुक रोज गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचने लगे हैं. अपना आधार कार्ड और बैंक खाता की छाया प्रति लेकर प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगा रही है.

टुंडी में 73 सौ महिलाओं का मामला जांच के दायरे में :

टुंडी प्रखंड मुख्यालय मे मंगलवार को फिर मईयां सम्मान योजना के वंचित लाभुक महिलाओं की भीड़ लगी. सोमवार को भी बड़ी संख्या मे महिलाएं आईं थी. विदित हो की टुंडी की 27 हजार से अधिक महिलाओं का इस योजना के तहत चयन हुआ था. उन्हें राशि भी मिली थी. लेकिन, जनवरी से लगभग 7300 लाभुकों को राशि नहीं मिली है. मंगलवार को साइट खुला था, प्रखंड के ऑपरेटर जांच कर रहे हैं. राशि कब से मिलेगी, यह कोई नहीं बता पा रहे हैं.

Table of contents

Read more

Local News