Tuesday, May 13, 2025

‘मंईयां सम्मान योजना को लेकर BJP में बौखलाहट’, JMM नेता बोले- काम में रुकावट पैदा करना इनका काम

Share

झामुमो ने भाजपा पर मंईयां सम्मान योजना को लेकर बौखलाहट का आरोप लगाया है। झामुमो नेता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ विकास कार्यों में बाधा डालना और भ्रम फैलाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा को राज्य की 60 लाख माताओं-बहनों की खुशी नहीं दिखती। हेमंत सरकार बिना भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है

रांची। सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सोमवार को भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं का काम सिर्फ अवरोध और भ्रम पैदा करना है।

महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि रोज कार्यालय में बैठकर अनाप-शनाप और भ्रामक बातें कहने के बावजूद भाजपा के नेताओं को रचनात्मक राजनीति करना चाहिए।

भाजपा जनादेश का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा को यह समझ लेना चाहिए कि जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठने के लिए चुना है, ना कि रोज सिर्फ निराधार आरोप लगाने के लिए।

भाजपा नेताओं में बौखलाहट

भाजपा नेताओं की राजनीति केवल भ्रम फैलाने और अवरोध पैदा करने तक सीमित हो गई है। मंईयां सम्मान योजना को लेकर भाजपा नेता बौखलाहट में हैं। वे गलत आरोप लगा रहे हैं। उनके नेताओं को राज्य की 60 लाख माताओं-बहनों के चेहरे पर मुस्कान नहीं दिखती।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को बताना चाहिए कि अगर उन्हें चिंता थी तो अपने शासनकाल में महिलाओं के लिए योजनाएं क्यों नहीं लागू की?

हेमंत सरकार बिना भेदभाव के कर रही काम

भाजपा नेताओं को यह समझ लेना चाहिए कि हेमंत सरकार ने बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का क्रियान्वयन किया है।

सरकार की जिम्मेदारी है कि वह इस योजना के दुरुपयोग को रोके, ताकि इसके पात्र लाभुकों को उसका हक मिल सके। भाजपा का उद्देश्य विकास कार्यों में बाधा डालना है।

विनोद पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं और यह भाजपा के नेताओं को पच नहीं रहा है।

उनके गलत प्रचार युद्ध से सरकार विचलित होने वाली नहीं है। सरकार राज्य के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Read more

Local News