पलामूः मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों को होली से पहला बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है. मंईयां योजना के लाभुकों को मंगलवार को बैंक खातों में पैसे को भेजा जाएगा. लाभुकों के बैंक खाता में एक साथ जनवरी, फरवरी और मार्च महीने की राशि भेजी जाएगी.
पलामू में दिसंबर महीने में मंईयां सम्मान योजना के 3 लाख 72 हजार 937 लाभुकों के बैंक खाते में पैसे भेजे गए थे. लेकिन मार्च महीने में 2 लाख 85 हजार 161 लाभुकों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. लेकिन 88 हजार लाभुकों के खाते में पैसे नहीं जाएगी. दरअसल मंईयां सम्मान योजना का लाभ योजना के वेबसाइट के माध्यम से दिया जाता था. लेकिन अब योजना का लाभ पीएफएमएस के माध्यम से दिया जा रहा है.
मंईयां समान योजना के लाभुकों का डाटा पीएमएफएस से मिलान किया गया है. जिसमें करीब 88 हजार लाभुकों का डाटा डुप्लीकेट की श्रेणी में चला गया है. जिस कारण इतने लाभुकों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा. पलामू में मंईयां सम्मान योजना के भौतिक सत्यापन के दौरान 1155 लाभुकों की उम्र 51 वर्ष से अधिक थी.
सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक का विक्रम आनंद ने बताया कि बुधवार को मंईयां योजना के लाभुकों के बैंक खाते में पैसे भेजे जाएंगे. एक साथ जनवरी, फरवरी और मार्च का पैसा उनको दिया जाएगा. उन्होंने बताया 2 लाख 85 हजार 151 लाभुकों के खाते में पैसों की जाने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो जाएगी. मंईयां सम्मान योजना अब पीएमएफएस से जुड़ गया है.