मंईयां सम्मान योजना के आवेदन का स्टेटस आप बिना किसी झंझट के जान सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इसे चेक करने का पूरा प्रोसेस बतायेंगे.
रांची : हेमंत सोरेन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना के तीन माह की राशि कई लाभुकों के खाते में नहीं पहुंची है. इस वजह से कई लोग परेशान हो चुके हैं. अगर आप भी उनमें एक हैं और इसका कारण जानने के लिए ब्लॉक का चक्कर लगा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आप बिना किसी झंझट के घर बैठे ही अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं. आज हम आपको आवेदन का स्टेटस चेक करने का पूरा प्रोसेस बतायेंगे.
क्या है आवेदन का स्टेटस चेक करने की पूरी प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट mmmsy.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको स्टेटस चेक करने का विकल्प मिलेगा
- यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा, जिसे भरने के बाद आपको कैप्चा भरने का विकल्प दिखाई देगा. जिसे सही सही भर दें.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके द्वारा भरे गये आवेदन की मौजूदा स्थिति क्या यह देखने को मिल जाएगा. इसे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आवेदन आगे अप्रूवड हो पाया या नहीं.
18 से 50 साल तक की महिलाओं को दी जाती है 2500 रुपये की सहायता राशि
मंईयां सम्मान योजना के तहत झारखंड सरकार 18 से 50 साल तक की महिलाओं को हर माह 2500 रुपये देती है. नियमानुसार ये राशि हर माह की 15 तारीख तक लाभार्थियों के खाते में भेज दिया जाना है. इस माह 38 लाख लोगों के खाते में ही मंईयां सम्मान योजना की राशि गयी है.
लंबे समय से चल रही है सत्यापन की प्रक्रिया
प्रशासन द्वारा लंबे समय से आवेदन के सत्यापन करने की प्रक्रिया चल रही है. रांची डीसी ने शुक्रवार को निर्देश जारी किया कि वे अपना भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) जरूर कराएं. सत्यापन प्रपत्र निःशुल्क है.