रांची: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज लाभुकों के लिए खुशखबरी है. उन सभी लाभुकों के खाते में तीन माह की किस्त यानी 7500 रुपए प्रति लाभुक ट्रांसफर करने की तैयारी की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक विभाग ने जिला स्तर पर पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू करने को कह दिया है. वैसे 18 मार्च को कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने भी सदन में कह दिया था कि अकाउंट के आधार लिंक्ड नहीं होने की वजह से लाभुकों को पैसे ट्रांसफर नहीं हो पाए थे. इसके लिए कैबिनेट से स्वीकृति लेकर पैसे भेजे जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मिला था बड़ा उपहार
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 8 मार्च को तीन माह की किस्त 37.55 लाख लाभुकों के खाते में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. होली से पहले सभी लाभुकों के खाते में 7500 रुपए ट्रांसफर हो गए थे. लिहाजा, लाभुकों ने जमकर होली खेली. लेकिन 19.06 लाख महिलाओं के खाते में राशि नहीं पहुंचने पर सरकार को गंभीर सवालों का सामना करना पड़ा. विपक्ष बार-बार पूछ रहा था कि 6 जनवरी को 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं को 2500 रुपए के हिसाब से दिसंबर का किस्त दिया गया था. लेकिन मार्च में 19.06 लाख महिलाओं के खाते में राशि क्यों नहीं गई.
बड़ी संख्या में फर्जी लाभुकों ने उठाया है लाभ
सूत्रों के मुताबिक 6 जनवरी को 2500 रुपए की बढ़ी हुई राशि ट्रांसफर करने के दौरान विभाग को जानकारी मिली थी कि बड़ी संख्या में वैसे लोग भी इसका लाभ ले रहे हैं जो पात्रता नहीं रखते हैं. गिरिडीह के एक कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने खुद कहा था कि बड़ी संख्या में पुरुष भी योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसी वजह से प्रखंड और अंचल स्तर पर संदिग्ध खातों की जांच चल रही थी. इसमें बड़ी संख्या में फर्जी लाभुकों के नाम काटे गए हैं. यह प्रक्रिया निरंतर चलेगी. फिलहाल, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक्ड था उनको प्रोत्साहन राशि दे दी गई. एक अनुमान के मुताबिक करीब 18 लाख लाभुकों के खाते में जनवरी, फरवरी और मार्च माह की किस्त ट्रांसफर करने की तैयारी शुरु हो गई है.