भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला गया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 में 6 विकेट पर 208 रन बनाने में सफल रही. जवाब में भारतीय टीम ने ईशान किशन के 32 गेंद में 76 रन और कप्तान सूर्यकुमार के 37 गेंद में नाबाद 82 रनों की बदौलत रिकॉर्ड 209 रन केवल 15.2 ओवर में चेस करके इतिहास रच दिया और सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली.मैच में बने कुल पांच रिकॉर्डशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक नहीं बल्कि कुल पांच रिकॉर्ड भी बने. सबसे पहले तो ये भारतीय टीम का टी20 में संयुक्त रूप से सबसे बड़ा सफल रन चेस बन गया. इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 में विशाखापट्टनम में 209 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेस किया था. जबकि इनका दूसरा सबसे सफल रन चेस 208 रनों का है, जो उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में हासिल किया था.
टी20 में भारत का सबसे बड़ा सफल चेस209 बनाम न्यूजीलैंड, रायपुर 2026209 बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापट्टनम 2023208 बनाम वेस्टइंडीज, हैदराबाद 2019207 बनाम श्रीलंका, मोहाली 2009204 बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड 2020202 बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजकोट 2013
भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्डइसके अलावा भारतीय टीम अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 प्लस रन चेस करने वाली टीम बन गई है. उन्होंने पाकिस्तान के उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो उन्होंने 2025 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 रन शेष रहते हुए 205 रन चेस करके बनाया था. जबकि भारतीय टीम ने 28 गेंद शेष रहते हुए 209 रन चेस कर लिए.
सबसे ज्यादा बार 200 प्लस चेस करने वाली टीम7 ऑस्ट्रेलिया6 भारत5 दक्षिण अफ्रीका4 पाकिस्तान3 इंग्लैंडIND vs NZ 2nd T20: दूसरे रिकॉर्डभारत का 6 या उससे कम रन पर 2 विकेट गिरने के बाद सफलतापूर्वक 209 चेस कर लेना, अब तक का सबसे बड़ा रन चेस है. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था, जिन्होंने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में 4 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद 194 रन चेस कर लिए थे.
टी20 में न्यूजीलैंड का सबसे महंगा गेंदबाजमैच में जैक फाउल्क्स की सबसे ज्यादा धुलाई हुई और उन्होंने तीन ओवर में बिना कोई विकेट लिए 67 रन लुटा दिए. जो कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं. जैक ने 2018 में ऑकलैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3.1 ओवर में बेन व्हीलर के 64 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.टी20 में सबसे बड़ा सफल चेसक्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे बड़ा सफल चेस दक्षिण अफ्रीका के नाम है. जब उन्होंने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में 259 रन 18.5 ओवर में ही चेस करके इतिहास रच दिया था.


