IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है.टेस्ट मैच के पांचवें दिन वेस्टइंडीज के 121 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने लंच से पहले ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केएल राहुल 58 रन ध्रुव जोरेल 6 रन बनाकर नबाद लौटे.
ये भारतीय टेस्ट टीम की शुभमन गिल की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीत है. इससे पहले बतौर कप्तानि गिल इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रहे थे. वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह क्रेग ब्रेथवेट के बाद बतौर कप्तान अपने पहले पांचों टेस्ट मैच हारने वाले दूसरे वेस्टइंडीज कप्तान बन गए हैं.
इसके अलावा भारतीय टेस्ट टीम 2022 और 2025 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है. जो किसी भी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है.


