बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक अपनी भाभी के प्यार में इस कदर पागल हुआ कि सामाजिक मर्यादाओं को तार तार करते हुए शादी कर ली.
बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक महिला की करतूत सामने आई है. उसका अपने देवर पर दिल आ गया. दोनों ने मिलकर ऐसा कांड कर दिया कि महिला का पति आग बबूला हो गया. भाभी के प्रेम में अंधे हुए देवर ने सामाजिक मर्यादाओं को तार तार कर दिया, उसने कई बच्चों की मां हो चुकी भाभी के साथ शादी कर ली. यह खबर मिलते ही पति के होश उड़ गए, जब पति ने विरोध किया तो यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया. पुलिस ने दोनों को हिरारत में ले लिया. यह मामला पुपरी थाना के एक गांव की है.
देवर भाभी ने थाने में रचायी शादी
गांव में देवर भाभी के इस कारनामे से लोग भी नाराज हैं, इस घटना की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई. इस घटना के बाद महिला का पति हंगामा करने लगा. नाराज लोगों ने पुलिस को मोबाइल से जानकारी दे दी. खबर मिलते ही पुपरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर देवर व भाभी को हिरासत में लेकर थाने चल गयी. पुलिस ने इलाके के लोगों को भी थाने पर बुलाया और मामले को सभी के सामने रखा गया.
शादी की खबर पर पति बौखलाया
ग्रामीणों और प्रबुद्ध जनों की पहल पर मामले को रफा दफा कर दिया गया. इसके बाद महिला को उसके मायके भेज दिया गया. इधर देवर से पति बने युवक को भी पुलिस ने छोड़ दिया. वह अपने घर चला गया. गांव के लोगों का कहना है कि महिला और उस लड़के के बीच कई महीने से प्रेम संबंध चल रहा था. अचानक दोनों की शादी की खबर पति को मिली तो वह बौखला गया.लोगों ने कहा कि गांव में इस प्रकार के रिलेशन की अनुमति नहीं दी जा सकती. ऐसा हुआ तो गांव के लड़के-लड़कियों पर गलत प्रभाव पड़ेगा.