सड़कों पर बोकारो बंद का असर दिखने लगा है. बंद समर्थकों ने कई जगहों पर गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस दौरान कई पेट्रोल पंप को भी बंद करा दिया गया.
बोकारो में गुरुवार को विस्थापित अप्रेंटिस संघ पर हुई लाठी चार्ज के बाद हुई मौत पर बवाल बढ़ गया है. जिसके बाद आजसू ने बोकारो बंद की घोषणा की. शुक्रवार सुबह से ही इसका असर जिले में दिखने लगा है. बोकारो स्टील प्लांट के सभी गेट को बंद कर दिया गया है. कई प्रमुख सड़कों को लोगों ने जाम लगा दिया है. आक्रोशितों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया है. बंद का समर्थन कर रहे लोगों में बीएसएल के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है.
बीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
आजसू के कार्यकर्ता सुबह से ही बोकारो के प्रमुख चौक चौराहों पर जाकर घटना का विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान आवागमन ठप कर दिया गया. वे बीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे. शहर के जोधाडीह मोड़ हो या फिर चास में स्थित तेलमोच्चो पुल हर जगह आजसू के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर दिया है. साथ ही साथ कई पेट्रोल पंप को भी बंद कर दिया गया है.
बोकारो के नया मोड़ से नहीं खुली कोई बस
वहीं, बोकारो के नया मोड़ से कोई भी बस नहीं खुली. उकरीद मोड़ के पास मुख्य सड़क पर इधर-उधर वाहन लगाकर रोड को ब्लॉक कर दिया गया है. सड़कें वीरान पड़ी है. दूसरी तरफ बंद के मद्देनजर जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.
