बोकारो के पेटरवार बाजार के पास पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया. शराब को नारियल की बोरियों के नीचे छिपाया गया था.
बोकारोः जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग स्थित पेटरवार बाजार के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पेटरवार थाना पुलिस ने एक पिकअप बोलेरो वाहन को रोककर उसका भंडाफोड़ किया. तलाशी के दौरान वाहन में नारियल के बोरे के नीचे छिपाकर रखी गई अवैध शराब बरामद की गई. 166 कार्टन में 750 एमएल की कुल 1992 बोतलें बरामद की गईं. इसकी बाजार कीमत करीब चार लाख रुपये बताई जा रही है. मौके से चालक अमिया चरण खुटिया के पुत्र बबलू खुटिया को गिरफ्तार किया गया है, जो पूर्वी सिंहभूम जिले के बिरसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह गांव का निवासी है.
उन्होंने बताया कि बबलू खुटिया शराब तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. पूछताछ में बबलू ने बताया कि उक्त शराब बोकारो के बालीडीह स्थित पेट्रोल पंप के पास से लोड कर सरायकेला जिले के चौका ले जाई जा रही थी.
चालक ने यह भी खुलासा किया कि उसे यह डिलीवरी जमशेदपुर के मानगो निवासी शंकर गोराई के निर्देश पर दी गई थी. मामले में महेशपुर निवासी प्रदीप मंडल और कुंदोरी निवासी राजा बाबू की संलिप्तता सामने आई है. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी राजू मुंडा, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दुर्गाचरण मुर्मू, रामावतार यादव शामिल थे. पुलिस इस पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़कर आगे की जांच में जुट गई है.