बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने लिया फैसला
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को होने वाली यूजी सेकेंड सेमेस्टर (सत्र 2022-26) की परीक्षा रद्द कर दी. यह फैसला बोकारो में विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाये गये बंद के कारण लिया गया. बंद के दौरान वहां शहर में कई जगह सड़क जाम कर प्रदर्शन किये जाने से परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना मुश्किल हो गया था. बंद के कारण न केवल छात्र बल्कि कई कॉलेजों के शिक्षक भी अपने संस्थान तक नहीं पहुंच सके. बोकारो के कॉलेजों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही इसे रद्द करने का नोटिस जारी कर दिया गया. शुक्रवार को दूसरी पाली में हिस्ट्री मेजर (एमजे-2) की परीक्षा होनी थी, अब यह परीक्षा नौ अप्रैल को दूसरी पाली में होगी.
पहले भी रद्द हो चुकी है यह परीक्षा :
ज्ञात हो कि हिस्ट्री (एमजे-2) की यह परीक्षा पहले भी रद्द हो चुकी है. 24 मार्च 2025 को यह परीक्षा इसलिए रद्द कर दी गई थी क्योंकि उस समय प्रश्नपत्र में आउट ऑफ सिलेबस सवाल पूछे गये थे. तब विश्वविद्यालय ने यह परीक्षा चार अप्रैल को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था.
धनबाद में छात्रों को नहीं थी परीक्षा रद्द होने की जानकारी :
धनबाद में छात्रों को परीक्षा रद्द होने की सूचना नहीं मिल पाने से वे आज निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गये. वहां पहुंचने के बाद उन्हें परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली.