बोकारो: डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में काम के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर मलबे में दब गया जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया.
हादसे में घायल मजदूर का नाम दिलीप घांसी है वह बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जरवा बस्ती का रहने वाला है. दीवार गिरने वहां काम कर रहे मजदूर दब गए. उनमें से एक को निकाल लिया गया. उसे घायल अवस्था में तुरंत डीवीसी बोकारो थर्मल अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बोकारो जनरल हॉस्पिटल बोकारो रेफर कर दिया गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह और सीआईएसएफ के जवान डीवीसी अस्पताल में कैंप कर रहे हैं. घटना को लेकर बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बोकारो थर्मल प्लांट के अंदर पुराने प्लांट को डिस्मेंटल किया जा रहा था. उसी में मजदूर काम कर रहे थे. जिसमें दीवार गिरने के कारण दो मजदूर दब गए थे, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, एक को रूप से घायल स्थिति में डीवीसी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, दूसरी ओर हादसे की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में महिला और पुरुष प्लांट के मुख्य गेट के पास जमा हो गए और जमकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.