अपने माता-पिता के नाम सुसाइड नोट लिखकर 29 वर्षीय डॉ आर्या झा ने रविवार की देर रात आत्महत्या कर ली.
अपने माता-पिता के नाम सुसाइड नोट लिखकर 29 वर्षीय डॉ आर्या झा ने रविवार की देर रात आत्महत्या कर ली. डॉ आर्या ने बोकारो जनरल अस्पताल के डीएनबी गर्ल्स हॉस्टल स्थित अपने कमरे में फांसी लगा ली. ड्यूटी से लौटने के बाद आर्या की सहकर्मी को घटना की जानकारी हुई और उसने हॉस्टल में हो-हल्ला कर सबको बताया. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी आलोक रंजन व सेक्टर 4 थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतका आर्या झा के कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है. जिसमें लिखा है, “सॉरी मम्मी-पापा, आई कैन नॉट वर्क… मुझे मेरे मन माफिक डिपार्टमेंट नहीं मिला…”. आर्या झा मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के गुरुआरा गांव की रहने वाली थी. सोमवार की सुबह मृतका के पिता संजीव कुमार झा बोकारो सेक्टर 4 थाना पहुंचे. उन्होंने इंस्पेक्टर संजय से मिलकर सभी कागजी कार्रवाई पूरी की और अपना बयान दर्ज करवाया. उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है. वे अपनी बेटी का शव एंबुलेंस में लेकर समस्तीपुर चले गये. इधर, घटनास्थल पर इंस्पेक्टर संजय फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व टेक्निकल सेल की टीम के साथ जांच में जुट गए है. मृतका के कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट, लैपटॉप, मोबाइल सहित अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया है.