Tuesday, March 25, 2025

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की वाइफ मुंबई-नागपुर हाईवे पर सड़क हादसे की शिकार हो गई.

Share

 बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की वाइफ सोनाली सूद एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गईं. सोनाली की कार का एक्सीडेंट मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुआ जिसमें उन्हें चोट आई वहीं उनके साथ यात्रा कर रहे उनकी बहन के बेटे को भी चोट आई हैं. सोनाली घायल हैं और नागपुर के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं उनका एक्सीडेंट बीती 24 मार्च हो हुआ.

यह दुर्घटना नागपुर में हुई, जहां सोनाली अपनी बहन के बेटे और एक अन्य महिला के साथ यात्रा कर रही थी. बताया जाता है कि उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. सोनाली नागपुर में एक इवेंट में शामिल होने गई थीं और एयरपोर्ट की तरफ जाते हुए वे इस सड़क हादसे की शिकार हुईं. सोनाली का इलाज मैक्स हॉस्पिटल में चल रहा है. सोनाली की कार की तस्वीर सामने आई है जो एक्सीडेंट की वजह से तहस-नहस हो गई है. साथ ही उनके साथ उनकी बहन के बेटे को भी चोट पहुंची है.

Sonu Sood Wife Accident

सोनू सूद पुहंचे नागपुर

सोनाली का एक्सीडेंट कल 24 मार्च को हुआ और अब वे हॉस्पिटल में एडमिट हैं. वे फिलहाल नागपुर में हैं और इस घटना से उबर रही हैं. खबर सुनते ही सोनू सूद तुरंत नागपुर के लिए रवाना हो गए और आज सुबह ही वहां पहुंच गए. उन्होंने मीडिया को सोनाली के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि, ‘सोनाली अभी ठीक है वे बाल बाल-बची हैं, ओम सांई राम’.

सोनाली कल होंगी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज

सोनू ने कहा है कि साईं बाबा की कृपा से एक बड़ी आपदा टल गई. उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि यह हादसा कैसे हुआ. हालांकि, कार की तस्वीरों को देखकर यह स्पष्ट है कि दुर्घटना काफी गंभीर थी. सौभाग्यवश, एक बड़ी आपदा टल गई. सोनाली सूद को कल सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी और वह मुंबई के लिए रवाना होंगी।

सोनू सूद और सोनाली की शादी

सोनू सूद ने 1996 में सोनाली से शादी की थी वह आंध्र प्रदेश की हैं. कपल के दो बेटे हैं अयान और इशांत. सोनाली सूद ने नागपुर में पढ़ाई की और वहीं से अपनी एमबीए की डिग्री ली.

Read more

Local News