Saturday, April 12, 2025

बेलारी के पैक्स प्रबंधक को मिली जान मारने की धमकी

Share

थाना क्षेत्र के बेलारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जनक किशोर सिंह के पुत्र पैक्स प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह से अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन कर बीस लाख रुपये रंगदारी के रूप में देने की मांग की है.

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के बेलारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जनक किशोर सिंह के पुत्र पैक्स प्रबंधक रंजीत कुमार सिंह से अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर फोन कर बीस लाख रुपये रंगदारी के रूप में देने की मांग की है. उन्हें यह कहा गया है कि यदि रुपये नहीं दिया तो उन्हें व पैक्स अध्यक्ष पिता को उठा लेंगे और जान मार डालेंगे. इस संबंध में डरे-सहमे पैक्स अध्यक्ष के पुत्र रंजीत कुमार ने थाना में आवेदन देकर धमकी देने वाले व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया है. उसकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Table of contents

Read more

Local News