Saturday, April 19, 2025

बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन गोलियां सीने में लगीं…

Share

बेतिया शहर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले एक प्रॉपर्टी डीलर पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दी गई. हमले में उन्हें तीन गोलियां लगीं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 बिहार के बेतिया शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां एक प्रॉपर्टी डीलर को उस वक्त गोलियों से छलनी कर दिया गया, जब वह अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड बांटने जा रहा था. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है. शहर के वार्ड नंबर 37, बरवत पर्सराइन में सुरेश यादव नामक व्यक्ति पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. सुरेश यादव को तीन गोलियां लगी हैं, जो सीधा उनके सीने में धंसी हैं.

GMCH में चल रहा इलाज, हालत नाजुक

गंभीर रूप से घायल सुरेश यादव को आनन-फानन में इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी विवेक दीप, मुफस्सिल थाना पुलिस और अन्य थानों की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

बेटे ने विनोद महतो पर लगाया आरोप

इस वारदात को लेकर सुरेश यादव के पुत्र बुलेट यादव ने अपने पिता पर हुए हमले के पीछे प्रॉपर्टी विवाद को जिम्मेदार ठहराया है. बुलेट यादव ने स्पष्ट आरोप लगाया है कि योगापट्टी के रहने वाले बीरबल प्रसाद और विनोद महतो ने उनके पिता पर जानलेवा हमला किया है. बताया गया कि ये दोनों आरोपी पूर्व में सुरेश यादव के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग के व्यवसाय में साझेदार थे. पैसों के लेनदेन को लेकर आपसी विवाद लंबे समय से चल रहा था.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. नामजद आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. वहीं, सुरेश यादव की हालत को लेकर पूरे इलाके में चिंता का माहौल है, और लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Read more

Local News