Saturday, February 22, 2025

बेटा-बेटी के सिर से उठा पिता का साया, क्लीनिक बंद कर लौट रहे मेडिकल प्रैक्टिशनर की गोली मारकर हत्या

Share

औरंगाबाद के नवीनगर में अज्ञात अपराधियों ने मेडिकल प्रैक्टिशनर विकास कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. वह क्लीनिक बंद कर घर लौट रहे थे जब अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. परिजनों ने जमीन विवाद को हत्या की वजह बताया है. पुलिस जांच में जुटी है.

औरंगाबाद जिले के नवीनगर में अज्ञात अपराधियों ने एक मेडिकल प्रैक्टिशनर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान रोहतास जिले के आमझोर थाना क्षेत्र के रूपाहता निवासी 35 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है. शुक्रवार रात, जब वह अपने क्लीनिक से घर लौट रहे थे तब अपराधियों ने सीने में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और शव को कोइरीडीह पथ स्थित केवला फाटक के पास झाड़ियों में फेंक दिया.

घटना की जानकारी और जांच की शुरुआत

शनिवार सुबह जब स्थानीय ग्रामीण झाड़ियों की ओर गए तो वहां शव पड़ा हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर SDPO-1 संजय कुमार पांडेय भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच के लिए FSL टीम को बुलाया गया और SP के निर्देश पर SIT का गठन किया गया है. SIT वैज्ञानिक तरीकों से हत्याकांड की जांच में जुट गई है.

जमीन विवाद के कारण हत्या की आशंका

पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास कुमार की हत्या आपसी विवाद के कारण हुई है. उनका आरोप है कि पहले भी आपसी विवाद हो चुका था. करीब चार महीने पहले मृतक की चचेरी बहन के लड़के ने उसे हत्या की धमकी दी थी और मेडिकल क्लीनिक जलाने की चेतावनी भी दी थी.

मृतक के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. विकास कुमार ही परिवार का एकमात्र सहारा थे. परिजनों ने जल्द से जल्द न्याय की मांग की है. पुलिस ने कहा कि हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Read more

Local News