प्रतापगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया। तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मारने के बाद चाय की दुकान के पास खड़े 6 से ज्यादा लोगों को रौंद डाला। इस हृदय विदारक घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर मंगलवार की शाम करीब सात बजे बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मारने के बाद चाय की दुकान के पास खड़े 6 से ज्यादा लोगों को रौंद दिया। घायलों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां पर दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
रायबरेली जौनपुर हाईवे पर रानीगंज के पावर हाउस कायस्थपट्टी के पास मंगलवार की शाम एक डंपर प्रतापगढ़ की ओर जा रहा था। लिलहा के पहले विपरीत दिशा से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर मारी। कार सवार 45 वर्षीय राधेश्याम और उनकी 25 वर्षीय बेटी आरती यादव घायल हो गए।
डंपर चालक रानीगंज के कायस्थ पट्टी के पास हाईवे के किनारे किराना व अंडे व चाय की दुकान के पास खड़े लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इनमें प्रयागराज के रामबाबू यादव (30) व मीरजापुर के सुंदरम पांडेय (35) को ट्रामा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया। दोनों श्री फिन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करते थे।
वहीं चार अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने पीछा कर डंपर चालक को पकड़ लिया। वह नशे में धुत था। एसओ आदित्य सिंह का कहना है कि डंपर चालक को पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।