रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच आज आईपीएल 2025 का 14वां मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा. आइए मैच की पूरी डिटेल्स जानते हैं.
बेंगलुरु: आईपीएल 2025 का 14वां मैच में आज यानी 2 अप्रैल (बुधवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाने वाला है. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार करते हुए नजर आएंगे, जबकि गुजरात की कमान शुभमन गिल करते हुए नजर आएंगे.
इस सीजन अब तक आरसीबी ने 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. उन्होंने पहले मैच में केकेआर को 7 विकेट से हराया और दूसरे मैच में सीएसके को 50 रनों से हराया. जीटी ने 2 मैच खेले हैं, जिसमें उसने एक में हार और एक में जीत मिली है. उन्हें पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 11 रनों से हार मिली थी, जबकि दूसरे मैच में जीटी ने एमआई को 36 रनों से हराया.
पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान है. इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बना सकते हैं. यहां पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को और पुरानी गेंद से स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. इस मैदान पर 200 रन भी चेज हो जाते हैं. यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है.
RCB vs GT के हेड टू हेड आंकड़े
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी का दबदबा रहा है. 5 मैचों में से आरसीबी ने 3 और जीटी 2 मैच में जीत हासिल की है. इन आंकड़ों के हिसाब से दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है.
आरसीबी और जीटी के अहम खिलाड़ी
इस मैच में बेंगलुरु के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार बल्ले के साथ काफी अहम रहने वाले हैं. वहीं गेंद के साथ भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
वहीं अगर गुजरात की बातें करें तो उनको शुभमन गिल साई सुदर्शन से बल्ले के साथ बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद होगी, जबकि टीम के लिए राशिद खान और कगिसो रबाडा गेंद के साथ अहम साबित हो सकते हैं.
RCB vs GT की संभावित प्लेइंग -11
RCB: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा.
GT: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा.