मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नाहाने गयी पांच किशोरी गहरे पानी में जाने से डूबने लगी. इस बीच स्थानीय लड़का विपिन कुमार तीनों बच्चियों को डूबता देखकर नदी में छलांग लगा दिया. वह सोनाली को नदी से बाहर निकाल लिया.
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित बूढ़ी गंडक नदी में नाहाने गयी पांच किशोरी गहरे पानी में जाने से डूबने लगी. स्थानीय नाविकों की मदद से तीन बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. वहीं, दो बच्चियों का अब तक सुराग नहीं मिल पाया है. घटना बुधवार दोपहर तीन बजे के आसपास की है. डूबने वाली बच्ची की पहचान स्थानीय रामबाबू पासवान की पुत्री कृष्णा कुमारी (14) व सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर प्रभात तारा हॉस्पिटल के समीप के रहने वाले रामबच्चन पासवान की पुत्री सोनम कुमारी (10) के रूप में किया गया है. सोनम कोल्हुआ पैगम्बरपुर स्थित अपने ननिहाल में पिछले चार साल से रह रही थी.
घाट के किनारे जुटी रही भीड़
नदी में बच्चियों की डूबने की सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. डूबी दोनों बच्चियों के परिजनों के बीच में चीख- पुकार मच गयी. कृष्णा व सोनम की मां बार- बार बेहोश हो रही थी. बुधवार रात्रि आठ बजे तक खोजबीन के बाद भी कुछ सुराग नहीं मिला तो गुरुवार सुबह नौ बजे से फिर से एसडीआरएफ की टीम खोजबीन शुरू की. लेकिन, आठ घंटे तक खोजबीन के बाद भी कुछ जानकारी नहीं मिल पाया है. नदी के घाट के किनारे दोनों बच्चियों के परिजनों के साथ सैकड़ों ग्रामीण की भीड़ जुटी रही.
विपिन ने बचाई सोनाली की जान
स्थानीय लोगों के अनुसार, कोल्हुआ पैगम्बरपुर मोहल्ले की पांच किशोरियां बुधवार की दोपहर तीन बजे के आसपास खेलते- खेलते बूढ़ी गंडक नदी में नहाने चली गयी. इसी दौरान सभी गहरे पानी में जाने से डूबने लगी. नंदनी व रौशनी कुमारी खुद से ही तैरकर नदी किनारे जाकर अपनी जान बचायी. वहीं तीनों बच्चियां गहरे पानी में उब- डूब कर रही थी. इस बीच स्थानीय लड़का विपिन कुमार तीनों बच्चियों को डूबता देखकर नदी में छलांग लगा दिया. वह सोनाली को नदी से बाहर निकाल लिया. लेकिन, सोनम कुमारी व कृष्णा कुमारी गहरे पानी में जाने से नदी में डूब गयी. घटना के बाद से परिजनों में चीख- पुकार मची हुई है. अहियापुर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची है. देर शाम तक बच्चियों की नदी में तलाश जारी थी.