अस्पताल प्रबंधन के प्रयास बची मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, बोकारो के रहने वाले परिजनों ने पहले दिन नहीं उठाया फोन, दूसरे दिन पहुंचे
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) प्रबंधन द्वारा कड़ा रुख अख्तियार करने पर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना होने से बच गयी. यहां बोकारो के रहने वाले परिजनों ने अस्पताल के पेडियाट्रिक वार्ड में नवजात बच्ची को छोड़ भाग गये थे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा परिजनों को फोन पर पुलिस केस करने की धमकी देने पर परिजन दो दिन बाद शुक्रवार को अस्पताल पहुंचे.
क्या है मामला :
तीन दिन पूर्व बोकारो के रहने वाले परिजनों ने एक नवजात बच्ची को एसएनएमएमसीएच के पेडियाट्रिक विभाग में भर्ती कराया. बच्ची का जन्म दूसरे निजी अस्पताल में हुआ था. वह अस्वस्थ थी. इसकी जानकारी होने पर परिजन बच्ची को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराकर फरार हो गये. पहले दिन बच्ची को दूध पिलाने वाला तक कोई नहीं था. अस्पताल प्रबंधन उक्त नवजात के परिजनों द्वारा दिये गये मोबाइल नंबर पर लगातार संपर्क किया गया. दूसरे दिन परिजनों ने फोन उठाया. इसपर अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची को लेकर नहीं जाने पर पुलिस केस करने की धमकी दी. इसके बाद शुक्रवार की सुबह परिजनों ने पहले अपने एक पड़ोसी को अस्पताल भेजा. बाद में खुद अस्पताल पहुंचे.