भारतीय जनता पार्टी ने राजद से अपना बदला पूरा कर लिया है. राजद की इफ्तार पार्टी के कार्ड में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम ही गलत लिखा हुआ है. इसे लेकर बीजेपी हमलावर है
बिहार में इन दिनों इफ्तार पर खूब सियासत हो रही है. रविवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. सोमवार को लालू यादव की पार्टी और चिराग पासवान की पार्टी ने पटना में इफ्तार पार्टी का आयोजन करवाया. राजद पार्टी ने इफ्तार पार्टी को लेकर को निमंत्रण कार्ड छपवाया उसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम ही गलत छपा हुआ है. इसके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का नाम भी गलत लिखा हुआ है. बीजेपी ने जैसे ही इस कार्ड को देखा उसे बदला लेने का मौका मिल गया.

निमंत्रण कार्ड पर क्या छपा
लालू यादव की राजद की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन अब्दुल बारी सिद्दीकी के आवास पर किया गया. इसके लिए निमंत्रण पत्र छपवाया गया और हजारों की संख्या में बांटे गए. लेकिन इस कार्ड में पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद का नाम गलत छाप दिया गया. कार्ड में ‘लालू’ की जगह ‘लालु’ लिख दिया गया, लेकिन किसी की नजर इस गलती पर नजर नहीं गई. इसके अलावा ‘सिद्दीकी’ के नाम में ‘सिद्दिकी’ लिखा गया. इसके अलावा रोड को रोड़ लिख दिया गया है. बीजेपी नेता नीरज कुमार ने X पर लिखा, “इन लोगों ने हमारे माननीय प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जयसवाल जी के पत्र में गलती पर आरोप लगाया था, आज देख लीजिए श्रीमान तेजस्वी यादव जी नवमी फेल अपने पिता का नाम ही गलत लिख रहे हैं ! राजद में लालू परिवार में बुजुर्गों को अपमानित करने की परंपरा चल पड़ी है.”

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गलती पकड़ी गई थी
कुछ दिन पहले जब बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ था और एक व्यक्ति एक पद के तहत दिलीप जायसवाल को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था तब उनके पत्र में कई गलतियां हो गई थीं. राजद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसके खूब मजे लिए थे. राजद ने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए उसमें लिखा था, “ये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. अभी मंत्री भी थे. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री को दो लाइन का त्यागपत्र भी नहीं लिखना आता है. बिहार तक भी सही नहीं लिखा है. बीजेपी भी उसी अंदाज में राजद की गलती पर मजा ले रही है.