Tuesday, May 13, 2025

बीएड छात्रा को ब्लैकमेलिंग, आरोपी ने दी हत्या की धमकी

Share

सदर थाना के एक मोहल्ले की रहनेवाली है पीड़िता

डर से पांच मोबाइल नंबर बदल चुकी है छात्रा पिता के साथ थाने पर पहुंचकर की शिकायत

मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली बीएड की छात्रा को मोबाइल पर कॉल करके ब्लैकमेल किया जा रहा है. पीड़ित छात्रा तुर्की थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी बीएड कॉलेज में पढ़ती है.वैशाली का रहने वाला युवक उसके मोबाइल पर कॉल कर बात करने के लिए टॉर्चर करता है. जबरन शादी करने का दबाव दे रहा है. इनकार करने पर उसे हत्या कर देने की धमकी देता है. छात्रा अब तक पांच मोबाइल नंबर बदल चुकी है, लेकिन आरोपी युवक उसका कहीं से नंबर जुगाड़ करके कॉल करके परेशान करता है. लगातार मोबाइल पर टॉर्चर मिलने से वह डिप्रेशन में जाने लगी है. पीड़ित छात्रा मंगलवार को अपने पिता के साथ सदर थाने पहुंच कर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी है.

नवोदय की तैयारी में दोनों की हुई बातचीत

छात्रा ने बताया कि बचपन में हाजीपुर में नवोदय की तैयारी के लिए एक स्कूल में पढ़ती थी. उसी स्कूल में आरोपी भी रहता था. कोरोना काल में लॉकडाउन के समय स्टडी के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. उसी ग्रुप से आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया. एक क्लास में पढ़ने के दौरान वह मोबाइल पर कॉल करके बातचीत करने लगी. इस दौरान उससे दोस्ती भी हो गयी. कुछ दिनों तक बातचीत करने के बाद वह घर आ गयी. इसके बाद बीएड कॉलेज में नामांकन कराया. अब आरोपी जबरन उसके मोबाइल पर कॉल करके ब्लैकमेल कर रहा है. उसको टॉर्चर करता है. जबरन शादी का दबाव बनाता है. पीड़िता के लिखित शिकायत पर पुलिस तुरंत एक्शन में आयी. आरोपी को कॉल करके चेतावनी दी कि आगे से किसी भी तरह से परेशान किया तो गिरफ्तार करके जेल भेज देंगे.

Table of contents

Read more

Local News