एंटी नारकोटिक्स टीम ने 2 किलो 154 ग्राम अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. यूपी निवासी आरोपी बिहार से नशा लाता था.
पंचकूला: पंचकूला के एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर प्रवीण और उनकी टीम ने एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एंटी नारकोटिक्स टीम ने 2 किलो 154 ग्राम अफीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान मूल रूप से यूपी के बरेली जिले के रामनगर थाना के अंतर्गत क्षेत्र लक्ष्मीपुर निवासी राजेश वर्मा के रूप में हुई है.
पंचकूला सेक्टर 5 में नशा देने आया आरोपी: पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला एक युवक, पंचकूला में नशीला पदार्थ अफीम की सप्लाई करता है. पुलिस को पता लगा कि वह आज सेक्टर-5 पंचकूला स्थित केसी सिनेमा के सामने पार्किंग में किसी ग्राहक को अफीम सप्लाई करने आएगा. इसके बाद टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेरा डालकर काबू कर लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को आरोपी के पास से 2 किलो 154 ग्राम अफीम का नशा बरामद हुआ. इस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका.
बिहार से लाया अफीम का नशा: पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उससे बरामद अफीम का नशा बिहार से खरीद कर लाया था. आरोपी ने बताया कि वह नशा सामग्री को न केवल पंचकूला बल्कि पूरे ट्राईसिटी में बेचता था. पुलिस आरोपी से आगामी पूछताछ कर उन लोगों का पता लगाने में जुटी है, जो उससे नशा सामग्री खरीदते रहे हैं. साथ ही नशा सप्लाई करने वाली जगहों के बारे में भी आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
कोर्ट से हासिल किया 6 दिन का रिमांड: आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-5 में एनडीपीएस की धारा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच टीम ने आरोपी को अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए उसका 6 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है. रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी के जरिए मुख्य ड्रग माफिया तक पहुंचने की कोशिश करेगी.
नशे पर पाबंदी के कड़े निर्देश: पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने जिले में नशे पर पूर्ण पाबंदी लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. जिला को नशा मुक्त बनाने को लेकर ‘नशा और हिंसा मुक्त मेरा गांव मेरी शान अभियान’ के तहत लोगों को नशे से बचने को जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही ड्रग तस्करी में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं.