Friday, March 28, 2025

बिहार में 60 साल के बुजुर्ग ने रचाई दूसरी शादी, बेटों ने घर से निकाला तो गुस्से में उठाया ये खौफनाक कदम

Share

मुंगेर के दशरथपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 60 वर्षीय मुसहरु यादव ने गुपचुप दूसरी शादी कर ली, लेकिन जब वह नई दुल्हन के साथ घर लौटे, तो बेटों ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया. परिवार के विरोध और तानों से आहत होकर बुजुर्ग ने गुस्से में जहर पी लिया.

 बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथपुर गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां 60 वर्षीय मुसहरु यादव ने होली के दिन दूसरी शादी कर ली. लेकिन, यह फैसला उनके लिए भारी पड़ गया. जैसे ही वह अपनी नई दुल्हन के साथ घर लौटे, उनके बेटों ने उन्हें घर में घुसने से रोक दिया. बेटे की नाराजगी और गांव में हुए हंगामे से आहत होकर बुजुर्ग ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की.

गुपचुप शादी से गांव में मचा बवाल

15 मार्च को होली के दिन मुसहरु यादव ने गांव की ही फंटुश मंडल की पत्नी से शिवालय मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. दोनों ने शादी के सबूत के तौर पर फोटो भी खिंचवाई. मुसहरु की पहली पत्नी का 15 साल पहले निधन हो चुका था और उनके तीन बेटे व एक बेटी हैं. उनकी नई पत्नी का भी एक बेटा और एक बेटी है, जबकि उसका पति फंटुश मजदूरी करता है. शादी के बाद दोनों 16 मार्च तक गायब रहे, लेकिन जब 17 मार्च को वे घर लौटे, तो माहौल बिगड़ गया.

बेटे ने घर से निकाला, गुस्से में जहर पी गए बुजुर्ग

जैसे ही मुसहरु अपनी नई पत्नी को लेकर घर पहुंचे, बड़े बेटे सूरज का गुस्सा फूट पड़ा. उसने पिता को घर में घुसने से रोक दिया. घंटों तक दोनों के बीच कड़वी बहस और झगड़ा चलता रहा. इस तनाव से आहत होकर मुसहरु ने गुस्से में कीटनाशक पी लिया. यह देख गांव में हड़कंप मच गया. मुसहरु को तुरंत धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है, और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

मुसहरु ने सुनाई अपनी आपबीती

अस्पताल में भर्ती मुसहरु ने कहा, “मैंने एक फसल काटने वाली महिला से शादी की, जिससे मेरे बेटे नाराज हो गए. गुस्से में मैंने जहर खा लिया. मेरी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, इसलिए मैंने शादी की. लेकिन अब नई पत्नी भी झगड़े के बाद अपने घर लौट गई.”

पुराना प्रेम, पारिवारिक विवाद और होली का तूफान

मुसहरु के बड़े बेटे नीरज ने कहा, “जब पिताजी ने जहर खाया, तब हम घर पर नहीं थे. हमें पता चला कि उन्होंने गांव की एक महिला से शादी कर ली थी, जिससे भाई सूरज नाराज हो गया और उसने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया.” गांववालों के मुताबिक, मुसहरु और फंटुश की पत्नी के बीच पुराना संबंध था. फंटुश पहले भी अपनी पत्नी पर शक करता था और दोनों के बीच झगड़े होते रहते थे. कुछ महीने पहले मारपीट के बाद महिला मायके चली गई थी, लेकिन होली से पहले वह लौट आई. इसी बीच मुसहरु के साथ शादी की खबर ने पूरे गांव को चौंका दिया.

Read more

Local News