Saturday, April 5, 2025

बिहार में शराबबंदी: 9 साल में 14 लाख लोग गिरफ्तार, जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा भी सामने आया

Share

बिहार में शराबबंदी के 9 साल पूरे हुए. इस दौरान लाखों लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की. जहरीली शराब से मौत के मामले कितने आए, आंकड़े में यह भी सामने आया. विभाग की ओर से इन सब जानकारी को साझा किया गया है.

 पांच अप्रैल 2016, यही वह दिन था जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही तत्कालीन सरकार ने प्रदेश में शराब पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था. बिहार में शराब की खरीद-बिक्री और सेवन अब अपराध बन चुका था. पांच अप्रैल 2025 को इस शराबबंदी कानून के नौ साल पूरे हो गए. इन नौ सालों में अबतक 14 लाख से अधिक लोग शराब मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. करोड़ों लीटर शराब की जब्ती पुलिस ने की है. शुक्रवार को इसका सरकारी आंकड़ा जारी कर दिया गया है. जिससे कई बड़े खुलासे हुए.

अबतक 3.86 करोड़ लीटर शराब जब्त, लाखों लोग गिरफ्तार

मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के द्वारा जारी आंकड़े में बताया गया कि पुलिस ने शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की है. अबतक 3.86 करोड़ लीटर शराब जब्त किया जा चुका है. 14.32 लाख से अधिक लोगों को शराब मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया. 1.40 लाख से अधिक वाहनों को भी इस दौरान जब्त किया गया.

बिहार में कितनी शराब जब्त हुई?

आंकड़े के अनुसार, अप्रैल 2016 से मार्च 2025 तक बिहार में 3 करोड़ 86 लाख 96 हजार 570 लीटर शराब धराए. इसमें 2.10 करोड़ लीटर विदेशी शराब मिले. पुलिस और मद्य निषेध विभाग के द्वारा जब्ती के अलग-अलग आंकड़े पेश किए गए.

97 प्रतिशत शराब नष्ट किए

उत्पाद विभाग से अधिक जब्ती पुलिस ने कार्रवाई के दौरान की. वहीं अबतक जब्त 3.86 करोड़ लीटर शराब में 3.77 करोड़ लीटर को नष्ट कर दिया गया. यानी कुल जब्त शराब का 97 प्रतिशत खत्म कर दिया गया. जो शराब अभी भी पुलिस के पास हैं उसे कोर्ट की मंजूरी के बाद नष्ट कर दिया जाएगा.

अबतक कितने लोगों की हुई मौत?

मीडिया रिपोर्ट में पीटीआई के हवाले से बताया गया है कि अबतक शराब से 190 मौत के मामले सामने आए हैं. हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में जिक्र किया है कि बीते 9 साल के अंदर शराब से मौत के 190 मामले आए. मद्य निषेध विभाग के अधिकारी के हवाले से यह आंकड़ा सामने रखा गया है.

Table of contents

Read more

Local News