Monday, March 17, 2025

बिहार में मटन को लेकर मार काट, बड़े भाई ने छोटे का गला रेता

Share

घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद वहां अफरा- तफरी मच गई. होली की खुशियां मातम में बदल गई

 गया. बिहार में मटन को लेकर हुए विवाद में भाई ने ही भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. गया जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के दुबहल गांव में मटन देने में देरी होने के विवाद में बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई का गला रेतकर मार डाला. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मटन दुकान पर खरीदारों की काफी भीड़ थी. इसी बीच दुबहल गांव के शिव शंकर सिंह नाम का व्यक्ति दुकान पर आया और उसने मटन बेचनेवाले से जल्दी मटन देने को लेकर दबाब बनाने लगा. दुकानदार ने शिव शंकर सिंह को थोड़ी देर रुकने को कहा. इसपर वह गुस्सा करने लगा. विवाद बढ़ते देख दुकान के पास इंतजार कर रहे अन्य लोग भागने लगे.

अधिक खून बहने से हुई मौत

इस स्थिति के बीच शिव शंकर सिंह का छोटा भाई उमाशंकर सिंह बीच बचाव करने के लिए आया. उसने अपने बड़े भाई को समझाने का प्रयास किया. बड़े भाई ने उसे हट जाने को कहा, लेकिन वह विवाद खत्म कराने का प्रयास करता रहा. आवेश में आकर बड़े भाई ने अचानक अपने हाथ में रहे धारदार हथियार से छोटे भाई के गले पर वार कर दिया. गले पर वार होते ही उमाशंकर सिंह गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. गांव के लोग इलाज के लिए ले गए, लेकिन अधिकार खून गिरने के कारण थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई.

आरोपित फरार, जांच में जुटी पुलिस

घटन के बाद से आरोपी बड़ा भाई शिवशंकर सिंह फरार है. मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया घटना की जानकारी के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. होली के दिन इस घटना से लोग सन्न थे. होली की खुशियां मातम में बदल गई. इधर, शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी मैदान के पास शुक्रवार की देर रात अपराधियों नेएक युवक को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. डेल्हा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की घेराबंदी की. हमलावरों की तलाश पुलिस शुरू कर दी है.

Table of contents

Read more

Local News