बिहार में जब ड्यूटी पूरी हुई तो ड्राइवर और गार्ड ने ट्रेन को पटरी पर जंजीर से बांध दिया और चले गए. दूसरी ट्रेनों को अन्य प्लेटफॉर्म पर लगाना पड़ा.
भागलपुर-पटना रेलरूट पर बाढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली. जब ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड ने ट्रेन को ही बंधक बना लिया. जैसे किसी दोपहिये वाहन को जंजीर में बांधकर सेफ कर लिया जाता है ठीक उसी तरह ट्रेन को भी जंजीर में बांधा और दोनों अपनी-अपनी ड्यूटी पूरी करके चलते बने. इससे कई ट्रेनों को प्लेटफॉर्म बदलकर स्टेशन पर लाने की नौबत आ गयी
बाढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही मालगाड़ी
यह मामला बाढ़ रेलवे स्टेशन का है. सूत्रों के अनुसार, जब मालगाड़ी के ड्राइवर और गार्ड ने अपनी आठ घंटे की ड्यूटी पूरी कर ली तो मालगाड़ी को प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ा किया और दोनों रवाना हो गए. इस दौरान ट्रेन को जंजीर से बांध दिया. मालगाड़ी के ड्राइवर ने गार्डन ब्रेक वैन के पहिये में ओट लगा दिया और एक बड़े जंजीर से रेलवे पटरी में बांधकर ट्रेन को छोड़ दिया.
मालगाड़ी में जंजीर लगाया
जानकारी के अनुसार, शनिवार को शाम करीब 4 बजे के आसपास यह मालगाड़ी बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. मेन लाइन में प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर यह मालगाड़ी आकर लगी और उसके बाद ड्राइवर और गार्ड ने ट्रेन को इस तरह खड़ा किया और चले गए. जब रेलकर्मी से इस मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटरी से मालगाड़ी में जंजीर लगाया गया.
दूसरे प्लेटफॉर्म पर लगायी गयी अन्य ट्रेनें
वहीं मेन लाइन पर मालगाड़ी के खड़े रहने से प्लेटफार्म नंबर दो पर आकर लगने वाली ट्रेनों का भी प्लेटफॉर्म बदला गया. दूसरे प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों को लाया गया.