बिहार में होली के मौके पर पिछले कुछ वर्षों से कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करते रहे हैं. ऐसे में किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिसकर्मियों को तैयार रहने को कहा गया है.
पटना. महाशिवरात्रि का त्योहार खत्म होने के बाद अब बिहार में होली की तैयारियां शुरू हो गई है. होली को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है. होली के दौरान राज्य की विधि व्यवस्था बनी रहे और लोग सुरक्षित तरीके से होली का त्योहार मना सके, इसके लेकर पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने होली को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दिया है.
केवल विशेष परिस्थतियों में मिलेंगे अवकाश
विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार इस वर्ष 14 और 15 मार्च को होली का त्योहार है. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने 10 से 18 मार्च तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. अपर पुलिस मुख्यालय लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, होली के मौके पर राज्य में विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने के लिए सभी प्रकार का अवकाश रद्द किया गया है. विशेष परिस्थिति के अवकाश को इससे अलग रखा गया है.
पुलिस विभाग की विशेष तैयारी
बिहार पुलिस मुख्यालय ने बी-सैप के महानिदेशक, महानिदेशकर(प्रशिक्षण), अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे पुलिस, सीआईडी, विशेष शाखा, आर्थिक अपराध इकाई, सभी प्रक्षेत्रों के पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक को भी इससे जुड़ा आदेश जारी किया है. बिहार में होली के मौके पर पिछले कुछ वर्षों से कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करते रहे हैं. ऐसे में किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए पुलिसकर्मियों को तैयार रहने को कहा गया है.