Sunday, May 25, 2025

बिहार में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, गाड़ी के उड़े परखच्चे, अंदर ही फंसा रहा ड्राइवर

Share

बड़ी खबर बिहार के औरंगाबाद से है जहां, भीषण सड़क दुर्घटना हुआ. दो ट्रकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गाड़ी के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ड्राइवर गाड़ी में ही अंदर फंसा रहा. किसी तरह आनन-फानन में ड्राइवर को निकाला गया, जिसके बाद अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

बिहार में एक और दिल दहला देने वाली भीषण सड़क दुर्घटना हुई. खबर औरंगाबाद से सामने आई है, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया मोड़ के पास दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई. देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, घटना के दौरान ड्राइवर ट्रक के अंदर ही काफी देर तक फंसा रहा. पुलिस की मदद से किसी तरह उसे ट्रक से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी उदल कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घटना रविवार की दोपहर की है

ट्रक के अंदर काफी देर तक फंसा रहा चालक

मिली जानकारी के अनुसार, जोगिया मोड़ के समीप सड़क किनारे एक ट्रक पहले से ही खड़ा था. उसका टायर पंचर हो गया था. जिसके कारण चालक पास के ही एक दुकान में पंचर टायर को बनवा रहा था. इसी दौरान उदल अपना ट्रक लेकर बारुण से शेरघाटी की ओर जा रहा था. इस दौरान वह काफी तेज गति में ट्रक चला रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि, चालक का आंख झपकते ही अचानक ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि, ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और चालक फंस गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने ट्रक में फंसे चालक को निकालने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकला.

इलाज के दौरान चालक की हुई मौत

इसके बाद घटना की सूचना नेशनल हाईवे की टीम और बारुण थाना की पुलिस को दी गई. सूचना पर बारुण थाना की पुलिस और नेशनल हाईवे की टीम घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक के अगले हिस्से में फंसे चालक उदल कुमार को बाहर निकाला. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजवाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. लेकिन, इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई. घटना को लेकर बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि, जोगिया मोड़ के समीप दो ट्रकों की टक्कर हुई है. ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया. फिलहाल, दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रक घटना स्थल पर ही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Table of contents

Read more

Local News