मौसम विभाग ने बिहार का वेदर अपडेट जारी कर दिया है. जानें पूर्वानुमान के अनुसार लोगों को गर्मी और लू से कब राहत मिलेगी.
पटना: इस साल बिहार में तेज गर्मी मार्च से ही कहर बरसाना शुरू कर दिया है. बीते दो दिनों से मौसम का हाल यह बता रहा है कि तापमान जल्द ही और अधिक बढ़ने वाला है. लोगों को सुबह से ही तेज धूप का सामना करना पड़ रहा है और जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, गर्म हवा भी तेज हो रही है. मौसम में गर्माहट का अहसास देर शाम तक देखने को मिल रहा है. वहीं बढ़ते तापमान की वजह से लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है.
तेज धूप और हवा ने ढाया कहर: पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आज 29 मार्च को तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है, लेकिन धूप और तेज हवाओं का कहर जारी रहेगा. वहीं कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम में गर्मी बनी रहेगी, जिससे लोगों को राहत की उम्मीद कम ही है. खासकर दोपहर के समय तेज आंधी जैसी स्थिति बन सकती है.
क्या है मौसम में बदलाव का कारण: मौसम में आए इस बदलाव के पीछे एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बताया जा रहा है, जो निचले से ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरों में एक ट्रफ के रूप में स्थित है. यह ट्रफ बिहार से पूर्वोत्तर असम तक फैली हुई है. इसके साथ ही समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी की ऊंचाई पर स्थित चक्रवाती परिसंचरण का प्रभाव भी कम हो गया है. इन मौसमी प्रणालियों के कारण हवाओं ने रुख बदल लिया है, जिससे दक्षिणी भाग में लू जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है.
आज का मौसम पूर्वानुमान: आज 29 मार्च को बिहार का मौसम अत्यधिक गर्म रहने की संभावना है. राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस तापमान के कारण पटना, वैशाली, सीवान, सारण, कैमूर, बक्सर, रोहतास, गया, नालंदा, नवादा, भोजपुर, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, जमुई, बांका और शेखपुरा जिलों में ‘हॉट डे’ जैसी स्थिति बन सकती है.
भूलकर भी न करें ये गलती: तेज धूप की वजह से दोपहर में घर से बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि पांच साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों के बीच गर्मी से संबंधित बीमारियों के मामलों को प्रभावी रूप से प्रबंधित करने के लिए विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे. यह स्वास्थ्य सलाहकारी पत्र सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों और सभी जिला स्वास्थ्य समितियों के लिए तैयार किया गया है. यह हेल्थ एडवाइजरी नेशनल एक्शन प्लान ऑन हीट रिलेटेड इलनेस के तहत बनाई गई है.
पूर्वी बिहार में हल्की राहत: उत्तर-पूर्वी बिहार के कुछ क्षेत्रों में मौसम में थोड़ा अंतर देखने को मिल सकता है. जैसे सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में हवा की दिशा पूर्वी रहेगी. इन जिलों में लू जैसी स्थिति नहीं होगी, लेकिन फिर भी गर्मी महसूस होगी. हवा की गति इन क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम हो सकती है, जिससे यहां कुछ राहत मिल सकती है.